श्री अर्धनारीश्वर की कृपा का अनुभव करें

गौशाला

अर्धनारीश्वर मंदिर

चिकित्सालय

गुरूकुल

अनाथालय

वृद्धाश्रम

श्री जितेंद्र जी महाराज

उद्देश्य

मेरा मानना है कि संसार का हर व्यक्ति अगर एक-एक संकल्प ले तो प्रकृति के हर प्राणी का भला हो सकता है। मेरे संकल्प को यदि आपका साथ मिल जाए तो कुछ ऐसा हो सकता है, जिसकी मिसाल पूरे संसार में कायम होगी और हमें अपने अर्थहीन जीवन का अर्थ मिल जाएगा तथा हम अपने जीवन पर गर्व कर सकेगें। मेरी सद्भावना हर उस प्राणी के प्रति है, जो दुखों से ग्रसित है। मैंने उनके दुखों को इतने करीब से महसूस किया है, कि मुझे अपना दुख शून्य के बराबर लगने लगा और तभी मैंने सोच लिया कि कुछ ऐसा कार्य करना होगा, जिससे समाज के गरीब बेसहारा लोगों का कुछ भला हो सके। समाज के बीच रहकर, समाज के लिए कुछ करने की इसी चाहत को मच करने, मैं आप लोगो के बीच आया हूँ। मैं अपने जीवनकाल में, सदैव यही प्रयास करूँगा कि अधिक से अधिक प्राणियों की पीड़ा दूर करने का जो बीड़ा मैनें उठा लिया है, उसे मैं पूर्ण मन से निभा पाऊँ। सुबह की प्रार्थना से लेकर सांझ की आरती तक सिर्फ सभी का भला करने की और सब का दुख दूर करने के लिए भोलेनाथ मे लड़ता हैं, झगड़ता हूँ और उनके सामने नतमस्तक होकर उनके चरणों में रोता हूँ। इस कार्य हेतु, आप सभी लोगो से तन, मन और धन से यथाशक्ति सहयोग की मै कामना करता हूँ।

हमारे कार्यक्रम

विशेष सहयोगी

माता श्रीमति चन्द्रकांता चौरसिया

माता श्रीमति चन्द्रकांता चौरसिया जी के सौजन्य से निःसन्तान दम्पत्ति व असहाय वृद्धजनों माता/पिता की निश्वार्थ निःशुल्क सेवा के लिए वृद्धाश्रम का निर्माण हेतु सहयोग किया गया।

श्रीमति राजकुमारी साहू

देवो के देव महादेव की असीम कृपा से श्री अर्द्धनारीश्वर सेवा संस्थान के प्रागंण में शिव प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमे श्रीमति राजकुमारी साहू जी ने विशेष सहयोग दिया।

श्रीमति मनोरमा गुप्ता

श्री अर्धनारीश्वर सेवा संस्थान के सभी कार्यों में श्रीमति मनोरमा गुप्ता जी द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

सहयोगी जन

सेवा परमो धर्मः