श्री जितेंद्र जी महाराज
उद्देश्य
मेरा मानना है कि संसार का हर व्यक्ति अगर एक-एक संकल्प ले तो प्रकृति के हर प्राणी का भला हो सकता है। मेरे संकल्प को यदि आपका साथ मिल जाए तो कुछ ऐसा हो सकता है, जिसकी मिसाल पूरे संसार में कायम होगी और हमें अपने अर्थहीन जीवन का अर्थ मिल जाएगा तथा हम अपने जीवन पर गर्व कर सकेगें। मेरी सद्भावना हर उस प्राणी के प्रति है, जो दुखों से ग्रसित है। मैंने उनके दुखों को इतने करीब से महसूस किया है, कि मुझे अपना दुख शून्य के बराबर लगने लगा और तभी मैंने सोच लिया कि कुछ ऐसा कार्य करना होगा, जिससे समाज के गरीब बेसहारा लोगों का कुछ भला हो सके। समाज के बीच रहकर, समाज के लिए कुछ करने की इसी चाहत को मच करने, मैं आप लोगो के बीच आया हूँ। मैं अपने जीवनकाल में, सदैव यही प्रयास करूँगा कि अधिक से अधिक प्राणियों की पीड़ा दूर करने का जो बीड़ा मैनें उठा लिया है, उसे मैं पूर्ण मन से निभा पाऊँ। सुबह की प्रार्थना से लेकर सांझ की आरती तक सिर्फ सभी का भला करने की और सब का दुख दूर करने के लिए भोलेनाथ मे लड़ता हैं, झगड़ता हूँ और उनके सामने नतमस्तक होकर उनके चरणों में रोता हूँ। इस कार्य हेतु, आप सभी लोगो से तन, मन और धन से यथाशक्ति सहयोग की मै कामना करता हूँ।